उत्तराखंड: क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में उमड़ेगी पर्यटकों की भारी भीड़, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल शीतकालीन पर्यटन के दौरान औली में देश-विदेश से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात और पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को औली में शीतकालीन पर्यटन व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों, टैक्सी यूनियन और होटल कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे अधिक फोकस यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन पर रहा।

एसडीएम ने बताया कि यदि क्रिसमस और नए साल के दौरान पर्यटकों की संख्या अत्यधिक बढ़ती है तो औली सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि औली में पार्किंग की व्यवस्था सीमित है। ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि भीड़ बढ़ने पर पर्यटकों के सभी निजी वाहन रविग्राम खेल मैदान (पतर) में खड़े कराए जाएंगे। यहां से पर्यटकों को स्थानीय वाहनों के माध्यम से औली भेजा जाएगा, ताकि सड़क पर यातायात सुचारू बना रहे।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय टैक्सी चालकों और होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी रेट लिस्ट सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं और पर्यटकों से निर्धारित शुल्क ही वसूलें।

एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने यह भी बताया कि औली में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सड़क, स्वच्छता और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान औली आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार अनुभव मिल सके।

Previous articleKolkata Messi Chaos Case: ‘मेसी को छूना या गले लगना पसंद नहीं’, अव्यवस्था से नाराज होकर समय से पहले लौटे; SIT जांच में आयोजक का बड़ा खुलासा