Uttarakhand: मुख्यमंत्री से भेंट करने पहुंचे जापान में केयर गिवर जॉब रोल के लिए चयनित युवा, सीएम धामी ने दी शुभलमनाएं…

उत्तराखंड के युवा अपने कौशल विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में जापान में केयर गिवर जॉब रोल के लिए चयनित युवा  भेंट करने पहुंचे। इस भेंट के दौरान सीएम धामी ने सबको बधाई और शुभकमाएं दी। बता दे कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 23 युवाओं को जापान में नौकरी के लिए भेजा जा रहा है।

वहीं इनमें से अभी 2 युवाओं ने जापान में कार्य करना शुरू भी कर दिया है। जबकि 17 युवाओं की जापान में कार्य करने के लिए  प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जोकि अब शीघ्र जापान जाकर अपनी सेवायें देंगे। बताया जा रहा है कि ये युवा योग, नर्सिंग और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और होम हेल्थ एड जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित हैं। इसके अलावा इन सभी को जापानी भाषा का प्रशिक्षण भी दिया गया है।वहीं मुख्यमंत्री ने भेंट के दौरान इन सभी युवाओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सेवायोजन एवं कौशल विकास विजय यादव, अपर सचिव सी. रविशंकर, उपनिदेशक सेवायोजन श्रीमती चन्द्रकान्ता, प्रभारी अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ प्रवीण गोस्वामी निखिल जैन एवं अजय खंडूड़ी मौजूद रहे।

Previous articleChardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री जान ले गंगोत्री एवं यमुनोत्री रुट का यातायात प्लान, देखें…
Next articleहादसा: चमोली में कार नदी में गिरने से सेना के जवान की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम…