US Embassy Advisory: नियम तोड़ने पर भारतीय छात्रों को अमेरिका से निकाले जाने की चेतावनी, वीजा को बताया ‘अधिकार नहीं, सुविधा’

वॉशिंगटन। अमेरिका में अध्ययन कर रहे भारतीय छात्रों को लेकर अमेरिकी दूतावास ने सख्त चेतावनी जारी की है। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में दूतावास ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी कानूनों और वीजा नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन करने पर छात्रों को देश से निकाला (डिपोर्ट) जा सकता है। दूतावास ने दो टूक कहा कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेष सुविधा है, और इसका दुरुपयोग करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में कहा कि अमेरिकी कानून तोड़ने से छात्र वीजा की स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है। यदि कोई छात्र गिरफ्तार होता है या किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका वीजा तत्काल रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्र को निर्वासित किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिका का वीजा मिलने पर भी प्रतिबंध लग सकता है।

पोस्ट में आगे कहा गया, “नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में न डालें। अमेरिकी वीजा एक सुविधा है, अधिकार नहीं।” दूतावास ने छात्रों से अपील की है कि वे अमेरिका में रहते हुए स्थानीय कानूनों, विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों और वीजा शर्तों का पूरी तरह पालन करें।

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब कुछ महीने पहले ट्रंप प्रशासन ने छात्र वीजा प्रक्रिया में बड़े बदलावों की घोषणा की थी। प्रस्तावित बदलावों में वीजा शुल्क में वृद्धि, आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की अनिवार्य जांच और छात्रों के अमेरिका में रहने की अवधि को लेकर संभावित सीमाएं शामिल हैं। इन कदमों का सीधा असर उन भारतीय छात्रों पर पड़ सकता है, जो अमेरिका में उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं।

इन सभी बदलावों के केंद्र में चर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जुलाई 2025 को हस्ताक्षर किए थे। इस बिल के जरिए आव्रजन और वीजा नीतियों को और सख्त करने का प्रावधान किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि दूतावास की यह चेतावनी भारतीय छात्रों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही उनके भविष्य पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में छात्रों को न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि अपने कानूनी दायित्वों को लेकर भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी।

Previous articleअंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस का हमला: पहले सबूत मिटाए गए, अब सरकार साक्ष्य मांग रही है—गणेश गोदियाल
Next articleअंकिता हत्याकांड: मुख्यमंत्री धामी से मिले अंकिता के माता-पिता, न्याय दिलाने को सर्वोच्च प्राथमिकता का मिला आश्वासन