पटवारी दुल्हा दुल्हन की शादी टूटने का कारण बना तीसरा पटवारी

लखनऊ- सोशल मीडिया ने अब तक कई लोगो को मिलाया है तो बहुत से लोगो को अलग भी कराया है। दरअसल शादी के दिन वाट्सएप पर आए एक मैसेज के चलते फेरों से ठीक पहले एक शादी टूट गयी। मैसेज के बाद मचे हड़कंप से पूरी बारात बैरंग ही वापस चली गयी। वही इस पूरे घटनाक्रम में देखने वाली खास बात ये थी कि दाम्पत्य जीवन मे बंधने वाले युवक युवती दोनो पटवारी थे। इसी के साथ जिस युवक ने मैसेज करके शादी मे बाधा डाली वह भी एक पटवारी ही था।

यूपी के एक गांव दतौड़ा सोहिया से बीते मंगलवार को लेखपाल युवक की बारात लेखपाल युवती के घर रामगढ़ के रसड़ा क्षेत्र पहुची थी। शादी की सभी रस्मे पूरे रीति रिवाजो के अनुसार मनाई जा रही थी। तभी फेरों से ठीक पहले वाट्सएप्प पर आए एक मैसेज से इस शादी को वही रोक दिया गया। वाट्सएप्प मैसेज मे लिखा था आप जिस लड़की से शादी कर रहे है। उसकी शादी पहले ही मुझसे हो चुकी है।

इसके बाद शादी के माहौल मे अफरा तफरी मच गयी। लड़की से पूछे जाने पर उसने इस बात को स्वीकार करते हुए बोला कि उसने तिलक के दिन यानी 26 मई को मैसेज भेजने वाले पटवारी लड़के के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। दुल्हन के इस तरह गुपचुप हुई शादी की बात स्वीकार करने पर पूरी बारात बैरंग ही वापस लौट गयी।

Previous articleफिर हरकत में आई योगी सरकार, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
Next article क्या आपको भी पता है रेलवे की ये सुविधाये