सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो सगे भाइयों समेत चार की मौके पर मौत

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):
जिले के बेहट क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव तिडफवा निवासी विजय अपने भाई डॉ. मनीष और दो अन्य साथियों के साथ कार से बेहट की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा। पहले कार सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराई और फिर तेज गति में आगे बढ़ते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में विजय और उनके भाई डॉ. मनीष (निवासी तिडफवा, थाना चिलकाना) तथा जितेंद्र (निवासी महमूदपुर तिवाई, थाना गागलहेड़ी) की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस को उसकी जेब से ‘रामू हलवाई’ नाम लिखा एक पर्चा मिला है, जिसके आधार पर पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

हादसा देखकर सिहर उठे लोग
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसने भी इस भयावह दृश्य को देखा, वह सिहर उठा। कार पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी थी, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और गति नियंत्रण के इंतजाम करने की मांग की है।

Previous articleU-19 World Cup Squad: अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, आयुष म्हात्रे को कप्तानी; वैभव सूर्यवंशी भी शामिल
Next articleMGNREGA की जगह ‘जी राम जी’ कानून लागू: 125 दिन रोजगार की गारंटी, लेकिन राज्यों पर 40% मजदूरी का भारी बोझ