लखनऊ- उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था अब भी सुधरने का नाम नही ले रही। इसका एक उदाहरण गोंडा जिले में देखने को मिला जहा एक थानेदार द्वारा एक फौजी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। एक शख्स ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताते हुए आरोप लगाए हैं कि थानेदार ने ना सिर्फ उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया, बल्कि यह भी कहा कि कश्मीर में पत्थर खाते ही हो अब यहां भी खाओगे। इसके बाद युवक एक नेता जी के पास शिकायत लेकर पहुंचा। वहां से भी उसे मायूस होकर लौटना पड़ा। युवक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसका नाम संतोष सिंह है जो भारतीय सेना में जम्मू के डोडा में तैनात हैं। उसने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा।
क्या है पूरा मामला
भारतीय सेना के जवान संतोष सिंह ने बताया कि “मेरी मां के साथ बेदप्रकाश नाम के युवक और गांव के दो अन्य लोगों ने मारपीट की थी और उनकी चेन भी छीन ली थी। इस बात की लिखित शिकायत लेकर मैं वजीरगंज थाने में थाना दिवस के दिन पहुंचा था। जहा थाना इंचार्ज एसआई गोरखनाथ ने पहले तो तहरीर लेने से इंकार किया फिर मुझे कहा तुम फौजी लोग कश्मीर में भी पत्थर खाते हो। हमसे भी पत्थर खाओगे तभी मानोगे। मैने विरोध किया तो थानेदार ने मुझ पर ही धारा 151 लगा दी।” संतोष सिंह ने कहा कि वह अपनी एप्लिकेशन सोमवार को रेजिमेंट के लिए फॉरवर्ड करेगा। इसके अलावा डीएम गोंडा को अपना आईकार्ड जमा कर देगा। अगर डीएम भी सुनवाई करेंगे तो वह मंगलवार को उसी जगह आत्मदाह कर लेगा जहां थानेदार ने उसकी बेइज्जती हुई थी।