UP Crime News: जन्मदिन की पार्टी में डांस बना कत्ल की वजह, जीजा ने साले की चाकू मारकर हत्या; मेरठ में सनसनी

मेरठ (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्मदिन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुए विवाद में जीजा ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की गुलमर्ग कॉलोनी में रविवार देर रात घटी, जहां जन्मदिन पार्टी में डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

पुलिस के अनुसार, गुर्जर चौक कॉलोनी निवासी चांद की बेटी गुलफ्शा (30) का रविवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उसके घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए थे। जन्मदिन समारोह के दौरान महिलाएं और बच्चे डांस कर रहे थे। इसी दौरान गुलफ्शा के मामा यूनुस (36) भी बच्चों के साथ वहां मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि पार्टी में अपनी बेटियों के डांस करने से गुलफ्शा के बहनोई सलीम नाराज हो गया। उसे लड़कियों का डांस करना पसंद नहीं आया, जिसके चलते वह अपनी पत्नी नरगिस और दोनों बेटियों को लेकर पार्टी छोड़कर गुलमर्ग कॉलोनी स्थित अपने घर चला गया।

पत्नी से मारपीट, फिर साले को बुलाया
रात करीब साढ़े दस बजे जब सलीम की पत्नी नरगिस घर पहुंची, तो सलीम ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से घबराकर नरगिस ने अपने भाई यूनुस को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही यूनुस अपने भांजे नौशाद (22) पुत्र चांद के साथ सलीम के घर पहुंचा।

यहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, इसी दौरान सलीम ने गुस्से में आकर चाकू उठाया और यूनुस के सीने पर कई वार कर दिए। जब नौशाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसकी पीठ में भी चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।

अस्पताल में तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल यूनुस और नौशाद को तत्काल प्यारेलाल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान यूनुस की मौत हो गई, जबकि नौशाद की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। नौशाद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खुशियों के बीच पसरा मातम
गुलफ्शा के जन्मदिन पर जहां घर में जश्न का माहौल था, वहीं कुछ ही घंटों में उसके मामा की मौत और भाई के घायल होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया।

दोनों मजदूरी करते थे
पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम मजदूरी करता है और मूल रूप से हापुड़ जिले के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर का निवासी है। वह पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ मेरठ की लिसाड़ी गांव स्थित गुलमर्ग कॉलोनी में रह रहा था। मृतक यूनुस भी मजदूरी करता था और अपने परिवार के साथ पास ही गुर्जर चौक कॉलोनी में रहता था।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Previous articleचमोली: गौचर कृषि मेले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
Next articleयूपी भाजपा में अंदरूनी घमासान पर अखिलेश का बड़ा हमला, बोले– हार तय जानकर विद्रोह कर रहे विधायक