यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा: बलरामपुर में बस-ट्रक टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

यूपी के बलरामपुर में खौफनाक हादसा: भीषण टक्कर के बाद बस-ट्रक में लगी आग, तीन की मौत, 25 घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। फुलवरिया बाईपास पर एक निजी यात्री बस और मालवाहक ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए।

भोर में अचानक मचा कोहराम, आग की लपटों के बीच गूँजी चीखें

घटना मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे हुई। सोनौली से दिल्ली जा रही निजी बस जैसे ही फुलवरिया चौराहे के पास पहुंची, उसी दौरान फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को बीचोबीच टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बस सड़क से खिसककर किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से जा भिड़ी। बिजली के तारों से संपर्क होने पर बस में आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते ट्रक तक फैल गई।

जैसे ही आग लगी, बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। चीख-पुकार और मदद की पुकार से पूरा इलाका गूँज उठा। कई यात्री आग की लपटों में झुलस गए।

राहत-बचाव में जुटी पुलिस और दमकल, पांच गंभीर घायलों को बहराइच रेफर

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। राहत-बचाव कार्य के दौरान कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया घटना स्थल का जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत कार्यों का निरीक्षण किया और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने के निर्देश दिए।

ट्रक के नीचे मिला झुलसा शव, पहचान मुश्किल

राहत कार्य के दौरान जब पलटे हुए ट्रक को सीधा किया गया, तो उसके नीचे एक व्यक्ति का बुरी तरह झुलसा हुआ शव मिला। पुलिस के अनुसार, शव ट्रक में मौजूद किसी व्यक्ति का हो सकता है, जिसकी टक्कर लगते ही ट्रक पलटने से मौत हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया।

हादसे के कारणों की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर गलत दिशा से वाहन आने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच जारी है।

Previous articleCWC 2025: सेमीफाइनल के बाद जेमिमा पर आए 1000 मैसेज, अनजान नंबरों से परेशान होकर अनइंस्टॉल करना पड़ा WhatsApp
Next articleUttarakhand Weather News: 4 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी की संभावना बढ़ी