संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पौड़ी जनपद के विकासखंड पोखडा के दूरस्थ राजस्व ग्राम हाड़कोट तल्ला में जिला पूर्ति अधिकारी पौडी के एस कोहली द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतों को सुनते हुए दी । कार्यक्रम के तहत टास्क फोर्स नोडल ऑफिसर के रूप में जिला योजना केंद्र व राज्य पोषित, वाह्य सहायातीय योजनाओं और विभिन्न विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 व 23 में पूर्ण किए गए तथा गतिमान निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की विद्युत, स्वास्थ्य, सोलर लाइट मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान, बारातघर निर्माण, पेंशन गोराधन योजना का लाभ न मिलने आदि से संबंधित शिकायतें सामने आई। जिनका की मौके पर ही निस्तारण किया गया। बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को खाद्य, बाल विकास, ग्राम्य विकास, ग्राम पंचायत विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी विभागीय योजना की जानकारी भी दी गई।