शराब की दुकान खोलने के लिए शराब माफिओ से ज्यादा सरकार बैचेन

शराब की दुकान खोलने की जितनी जल्दी शराब के ठेकेदारों और माफिया को है,उससे ज्यादा बेचैनी लगता है कि राज्य सरकार,स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग को है.शराब की दुकान खोलने की इतनी हड़बड़ी है कि कर्णप्रयाग में तो इंटर कॉलेज,न्यायालय परिसर,ब्लॉक कार्यालय और तहसील परिसर के सामने ही शराब की दुकान खोलने की तैयारी जोरों पर है.जबकि इस तरह की जगहों पर शराब की दूकान खोली ही नहीं जा सकती हैं.
UTTAR PRADESH NUMBER AND LOCATION OF EXCISE SHOPS RULES, 1968 (जिसे उत्तराखंड में
The Uttarakhand number and location of excise shop rules,1968 के नाम से लागू किया गया) में स्पष्ट कहा गया है कि –
5. The following principles shall be observed in determining the location and the sites for shops / sub-shops.
(4) No new shop or sub-shop shall be licensed in close proximity to a place of public resort, school, hospital, place of workshop or factory, or to the entrances to a Bazar or a residential colony. All objections to the licensing of a shop or sub-shop made by persons affected, shall receive full consideration.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में इसी मार्च में आबकारी सचिव के हवाले से खबर छपी थी कि सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश भेजा गया है कि स्कूलों के एक किलोमीटर के दायरे में कोई शराब की दुकान न हो.पर आबकारी विभाग सरकार का विभाग न हो कर शराब वालों का विभाग है.आबकारी निरीक्षक तो लगता है कि तनख्वाह भले ही सरकारी खजाने से पाता हो पर कारिन्दा वह शराब वालों का ही है.इसलिए शराब वाले जहाँ चाहें,आबकारी वाले वहां दूकान खुलवाने पर उतारू हो जायेंगे.
बहरहाल उक्त तथ्य कर्णप्रयाग के उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाने पर उपजिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक से तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है.
शराब के खिलाफ निरंतर चलते आन्दोलन से लगता है कि राज्य सरकार और शराब माफिया बौखला गया है.इसीलिए देवाल में आन्दोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और गौचर में शराब का विरोध करने वाली महिलाओं के साथ शराब वालों ने धक्कामुक्की और मारपीट करने की कोशिश की.बहरहाल,इस सब के बीच लड़ाई जारी है.

इंद्रेश मैखुरी

Previous articleकागजो में ही बना स्कूल का कक्ष
Next articleजब क्रिकेट के वर्ल्ड कप के दौरान बजा ढोल दमाऊ आगे खुद ही देखे…