उत्तराखंड: 204 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से किया बाहर, प्रमाणपत्र सत्यापन में नहीं हुए शामिल — आयोग की सख्त कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड में समूह-ग भर्ती प्रक्रिया के तहत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने प्रमाणपत्रों की जांच (अभिलेख सत्यापन) के लिए निर्धारित तिथियों पर उपस्थित न होने वाले 204 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थिति के आधार पर इन उम्मीदवारों की दावेदारी स्वतः समाप्त मानी गई है।

आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, विभिन्न विभागों में समूह-ग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक और आवास निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 19 जनवरी को किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए आगे की चयन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से संचालित की गई।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद 28 मार्च को टाइपिंग टेस्ट के लिए मेरिट सूची जारी की गई थी। इसके आधार पर 18 अगस्त से 5 सितंबर के बीच टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया गया। टाइपिंग परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी अभिलेख सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया।

भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोग ने 27 नवंबर को अभिलेख सत्यापन के लिए सूची जारी कर कुल 1141 अभ्यर्थियों को बुलाया था। दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया एक दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 के बीच संपन्न कराई गई। आयोग ने यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें एक जनवरी को अंतिम अवसर भी दिया गया था।

इसके बावजूद सत्यापन के लिए बुलाए गए 1141 अभ्यर्थियों में से केवल 937 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 204 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग ने नियमों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए सभी अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती से जुड़ी सभी सूचनाओं और तिथियों पर सतर्क रहें, क्योंकि निर्धारित प्रक्रिया में अनुपस्थित रहने पर भविष्य में कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Previous articleकेदारनाथ धाम में नई गाइडलाइन की तैयारी: मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध संभव, नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना
Next articleऔली में बर्फबारी से लौटी रौनक, चारों ओर बिछी सफेद चादर, कृत्रिम झील भी जमी