उत्तराखण्ड में भी चोटी चुड़ैल की दहशत, देहरादून में एक घटना आयी सामने

देहरादून- यूपी में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की चोटी काटे जाने की घटनाएं लगातार सुनने में आ रही है। वही अब उत्तराखण्ड के देहरादून से भी एक ऐसा ही पहला मामला सामने आया है , जहा कमरे में सोई हुई महिला ने जब आँखे खोली तो उसकी छोटी कतई हुई मिली।

मामला देहरादून जिले के सहसपुर का है। जहा शंकरपुर लॉ कॉलेज के निकट फरजाना नाम की 22 वर्षीय महिला अपने पति शेरअली के साथ पिछले 3 माह से किराए पर रह रही हैं। रात में सोते समय जब फरजाना की आँखे खुली तो अचानक उसकी चीख निकल पड़ी। चीखे सुनते ही पूरे परिवार में हड़कम्प मच गया, जब फरजाना को उठाने की कोसिस की गई तो काफी देर बाद वो होश में आई और बताने लगी कि अपनी छोटी कटी देखकर वो चीख पड़ी और बेहोश हो गयी थी इससे ज्यादा उसे कुछ याद नही।

Previous articleमुख्यमंत्री आज शाम कोटद्वार में आपदाग्रस्त छेत्रो के दौरे पर
Next articleसीएम ने जाना कोटद्वार के आपदा पीड़ितो का हाल। वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक