उखीमठ में मरीजों को बाटा जाएगा निशुल्क सप्लीमेंट

टीबी एसोशिएसन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा माता श्री मंगला व हंस कल्चरल सेंटर के सहयोग से 10 जून को उखीमठ में छय रोग जनजागरूकता एवं निशुल्क फ़ूड सप्लीमेंट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एसोशिएसन की कॉर्डिनेटर बबिता सेमवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एसोशिएसन व हंस कल्चरल सेंटर द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किये गए है।

Previous articleउत्तराखण्ड की बेटी बनी इसरो में साइंटिस्ट
Next articleमाँ बहनो को धमकाते शराब माफिया – दीपक बेंजवाल