ऊखीमठ के नए एसडीएम जेएस चौहान के द्वारा काकडा मोटर मार्ग मै शराब की दुकान पर कल देर शाम छापा मारा गया। MRP से अधिक मात्रा पर शराब बेचने पर ,रेट लिस्ट बाहर न लगाने पर व बिल न देने पर वाइन शॉप को सीज कर दिया।
एसडीएम खुद ग्राहक बनकर निरीक्षण करने पहुचे। काकड़ा में शराब की दुकान पर रेट जानने के लिए शराब की बोतले व बीयर ले ली। जब उन्होंने बिल बनाने को कहा तो शराब के वाइन शॉप के सेल्समैन को पता नही चला की ये ऊखीमठ के नए एसडीएम हैं और उसने बिल देने से मना कर दिया। उसी समय एसडीएम ने अपने कर्मचारियों को बुला कर काकड़ा स्तिथ शराब की दुकान सीज की गयी।