रामनगर-उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गया। जिसमें 12वीं में आदित्य घिल्डियाल और 10वीं में कुमारी आईशा गौरी टॉपर रहे।
मंगलवार सुबह माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर.के कुंवर ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में प्रात: 11 बजे रिजल्ट घोषित किया।
निदेशक आर.के कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल का परीक्षाफल 73.67 रहा, जिसमें बालकों का प्रतिशत 68.66 तथा बालिकाओं का प्रतिशत 78.51 रहा। हाईस्कूल में कुमारी आइसा एम.पी.सी विजयनगर रुद्रप्रयाग ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर आर.एल.एस चौहान जसपुर ऊधमसिंहनगर ने 500 में से 491 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, इंटरमीडिएट में एस.वी.एम.आई.सी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी के आदित्य घिल्डियाल 500 में से 475 अंक लेकर टॉप पर रहे, जबकि आर.एल.एस चौहान जसपुर के अक्षदीप वत्सल 500 में से 474 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल में इस बार कुल 2,87,231 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2,81,763 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इसमें हाईस्कूल के 1,53,814 में से 1,50,573 एवं इंटर में 1,33,417 परीक्षार्थी में से 1,31,190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 17 मार्च से इंटर व 18 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा प्रारम्भ हुई थी। परीक्षा के बाद 17 अप्रैल से दो मई तक 30 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य किया गया।