कोटद्वार- उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षा परिणाम आने के बाद जब मंगलवार को एक छात्रा को उसके बारहवीं में फेल होने की सूचना मिलते ही उसने विषाक्त का सेवन कर लिया।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाबर क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर निवासी 18 वर्षीय एक किशोरी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने के कारण विषाक्त का सेवन कर लिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा उपचार के लिए स्थानीय राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद किशोरी को
घर भेज दिया।