इस बार दसवीं में रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी ने 492 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया। वहीं, जसपुर हर्षवर्धन 98. 2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली इंटर कॉलेज ने 475 अंक के साथ 95 प्रतिशत लाकर उत्तराखंड टॉप किया। वहीं, जसपुर के आकाशदीप वत्सल ने 94.8 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते है http://uaresults.nic.in/ukresult2017/10thResult.aspx