नई दिल्ली- पाकिस्तान से भारत लौटने वाली उजमा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। उजमा के पति ने ताहिर ने बोला है कि जैसा वह बता रही है ऐसा उसके साथ पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ताहीर ने बताया कि उजमा ने जो भी आरोप लगाए है वह बेबूनियाद है। ताहिर का दावा है कि उसके पास उजमा के खिलाफ तमाम ऐसे सबुत है। ताहीर ने कहा कि पिस्टल के दम पर शादी करने वाली बात भी झूठ है। उजमा खुद अपनी मर्जी से यहां आई थी और उसने शादी की थी और उजमा मेरी पहली शादी के बारे में सबकुछ जानती थी। उसे पहले से ही पता था कि मेरे चार बच्चे और बीवी भी है।
उजमा ने खुद कहा था कि ताहिर उसके भाई को अपने बीवी और बच्चों के बारे में ना बताए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह उसके भाई को कुछ ना बताए। यही नहीं उसने ताहिर से कहा कि अगर भाई तुमसे तुम्हारी एजुकेशन के बारे में पुछे तो बताया कि तुम ग्रेजुएशन कर चुके हो। इंडिया टुडे ने इस बात का खुलासा किया है।
कोर्ट में उजमा ने क्या कहा
उजमा ने कोर्ट में बताया था कि ताहीर ने मुझसे पिस्टल के दम पर शादी की थी। यही नहीं उसने उसके साथ पहले जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में रोज पिटाई करने लगा।
यही नहीं उजमा ने ये भी कहा कि तारीक ने उसे नहीं बताया था कि उसकी शादी हुई और उसके चार बच्चे हैं।