U-19 World Cup Squad: अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, आयुष म्हात्रे को कप्तानी; वैभव सूर्यवंशी भी शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल खेले जाने वाले अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक एलान कर दिया है। इस युवा टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर भी भरोसा जताया है और उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गई यही टीम टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेगी। यह सीरीज विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

ग्रुप बी में भारत, अमेरिका से होगा आगाज

अंडर-19 वनडे विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरारे में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वैभव संभालेंगे कप्तानी

विश्व कप से पहले भारतीय अंडर-19 टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि इस सीरीज में कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दोनों खिलाड़ी कलाई की चोट से जूझ रहे हैं।

ऐसे में बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वैभव सूर्यवंशी को कप्तान और आरोन जॉर्ज को उपकप्तान नियुक्त किया है। यह तीनों मुकाबले क्रमशः 3 जनवरी, 5 जनवरी और 7 जनवरी को विलोमोर पार्क में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह युवा टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से मिले अनुभव का फायदा उठाते हुए अंडर-19 विश्व कप में एक बार फिर भारत को खिताबी सफलता दिलाने में कामयाब होगी।

Previous articleYear Ender 2025: 12 लाख तक टैक्स फ्री इनकम, GST सस्ता और 8वां वेतन आयोग—आर्थिक सुधारों का साल बना 2025
Next articleसहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो सगे भाइयों समेत चार की मौके पर मौत