पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर

हल्द्वानी: पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने लाखों की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए हैं। दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं मे मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो युवक स्मैक तस्करी को पहुंचे है। सूचना पर एसओ नीरज भाकुनी और एसआई शंकर नयाल ने लाल मस्जिद से चोरगलिया रोड के बीच दबिश दी। इस दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को लाइन नम्बर 16 के पास दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद बिलाल निवासी गलशहीद थाना मुरादाबाद यूपी बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों से 91.50ग्राम  और 64 ग्राम कुल 155.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एस एस पी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर  स्मैक बरेली में रहने वाले तस्कर से खरीदकर लाए थे, जिसे वनभूलपुरा के तस्करों तक पहुंचाना था।

भट्ट ने बताया कि दोनों से स्मैक तस्करी से सम्बंधित पूछताछ की जा रही है। मुकदमे की कार्रवाई कर ली गई है। एस एस पी ने बताया दोनो तस्करों को न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए तस्करों ने पूछ ताज में कई स्मैक तस्करों के नाम उजागर किए है।

सफलता पाने वाली टीम में एस ओ जी पी प्रभारी राजवीर नेगी, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, कुंदन कठायत,परवेज अशोक कुमार, त्रिलोक सिंह, दिनेश, अनिल गिरी, भानु,आदि मौजूद रहे।

Previous articleमेयर ने ऑल इंडिया समिट में गिनाईं बैंणी सेना की खूबियां
Next articleनेहरूकाॅलोनी क्षेत्र से चार दोपहिया वाहन चोरी