हरिद्वार: गंगनहर में गिरकर दो कांवड़िए लापता हो गए। पुलिस ने जल पुलिस के मदद से लापता कांवड़ियों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय लक्की (निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली) जो अपने दोस्त नितिन (पुत्र अजय) के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर रूड़की नगर निगम पुल के आगे नहर के किनारे बनी पटरी पर सो रहा था अचानक नीचे लुढ़क कर नहर में डूब गया। पुलिस व आस पास के लोगों द्वारा उसको बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं शिवम (पुत्र चंद्र बहादुर निवासी कालका गोविंदपुरी नवजीवन कैंप दिल्ली) जो अपने दोस्त दीपक (पुत्र अमर सिंह), संन्नी (पुत्र रामदयाल), संजय (पुत्र वेदराम), वरुण (पुत्र विकी), अर्जुन (पुत्र जंग बहादुर) के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर रुड़की पहुंचे तो रूड़की नगर निगम पुल के आगे नहर के किनारे बनी पटरी पर बैठकर चाय पी रहा था जो अचानक चाये पीते नीचे गिरकर नहर में डूब गया।
पुलिस व आस पास के लोगों द्वारा उसे बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन नहीं बचा पाए। बहरहाल जल पुलिस दोनो कांवडियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं दोनो लापता कांवड़ियों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है।