त्यूणी अग्निकांडः प्रीतम सिंह लोगों के साथ धरने पर बैठे

सीएम धामी ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने की घोषणा

देहरादून: सरकारी तंत्र और तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन के इंतजाम अपर्याप्त होने से नाराज पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह शुक्रवार क्षेत्र के लोगों के साथ त्यूणी-चकराता हाईवे पर गेट बाजार त्यूणी के तिराए में सड़क पर धरने में बैठ गए।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर आपदा के समय लापरवाही व उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं जिलाधिकारी ने राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ व अन्य टीमों ने रेस्क्यू जारी है।

Previous articleत्यूणी अग्निकांडः दो मासूमों के शव बरामद,दो की तलाश जारी
Next articleसीएम धामी ने 9 हेल्थ एटीएम व 40 ट्रू नेट मशीनों का किया लोकापर्ण