‘ट्यूबलाइट’ में गढ़वाली भाषा बोलते नजर आएंगे सलमान खान

आने वाली ईद पर सलमान खान की नई फ़िल्म ट्यूबलाइट रिलीज़ होने वाली है। जिसमे सलमान खान के साथ अभिनेता बिजेंद्र काला भी नजर आएंगे जो मूल रूप से उत्तरखंडी है। निर्देशक कबीर खान की यह फ़िल्म भारत चीन के युद्ध पर आधारित है। जिसमे बिजेंद्र काला पहाड़ के एक दुकानदार के किरदार में नजर आएंगे। यह फ़िल्म बॉर्डर के पास के एक गाँव से जुड़ी है जिसमे सलमान खान का भाई फौजी होता है। इस फ़िल्म में सलमान खान कई जगह पर गढ़वाली भाषा का भी प्रयोग करते है।
फ़िल्म में सलमान खान जिस गाँव मे रहते है उस गाँव की इस दुकान में हर मुद्दे को लेकर गाँव वाले अपनी अपनी बातें करते है। गाँव से लेकर देश विदेश तक कि चर्चा गाँव की इस दुकान में ही होती है।

Previous articleसुनसान पुलिन्डा मार्ग पर चाचा भतीजी से लूट के मामले में चार गिरफ्तार⁠⁠⁠⁠
Next articleजागेश्वर से कोटद्वार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त