सलमान खान फूलदेई पर गीत गाते दिखेंगे।

सलमान ख़ान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट “नाच मेरी जान” गाने में उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई को लेकर भी गीत है। फूलदेई उत्तराखंड का काफी बड़ा और लोकप्रिय त्योहार है जिसमे छोटे छोटे बच्चों की टोली सुबह ब्रह्ममहूर्त में लोगों के घरों में जाकर दरवाज़े के बाहर फूल रख कर आते है।
ट्यूबलाइट फ़िल्म उत्तराखंड के एक सैनिक की कहानी जो भारत चाइना की लड़ाई के ऊपर आधारित है। इस फ़िल्म में सलमान खान का नाम लक्ष्मण सिंह बिष्ट है। इस फ़िल्म में उत्तराखंड के जनजीवन की झलक देखने को मिल सकती है।
लेकिन दुर्भाग्य की बात है उत्तराखंड सरकार की लचर फ़िल्म नीति और सुविधाये न होने के कारण इस फ़िल्म की शूटिंग हिमांचल में कई गई है।

नीचे वीडियो में सुनिये फूलदेई गीत

Previous articleथाने को आग लगा दो कहने वाली विधायक पर मुकदमा दर्ज
Next articleदेहरादून में सीआईएसफ अफसर के घर डकैती, डीआईजी, कप्तान ने मौके पर डाला डेरा