नैनीताल- हल्द्वानी अल्मोड़ा हाइवे पर वीरभट्टी के निकट गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद एक-एक कर सिलेंडर फटने से धमाके होते रहे। घटना इतनी भयानक थी कि कुछ सिलेंडर फटके दूर नदी में जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन द्वारा हाइवे से यातायात बंद करा दिया गया। जिसके बाद भीमताल मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। घटना का कारण ट्रक में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जिस कारण आग लगी। घटना स्थल के निकट मौजूद लोगों ने बताया की ट्रक में ड्राइवर और सहायक नही थे। ये ट्रक में इंडेन गैस के हल्द्वानी स्थित गोदाम से 250 से अधिक सिलेंडर लेकर केएमवीएन के कपकोट गोदाम के लिए रवाना हुआ था।