ट्रिपल तलाक पर अब हनुमान जी के भरोसे मुस्लिम महिलाएं

वाराणसीः ट्रिपल तलाक को लेकर मुस्लिम धर्म की महिलाये कितना अत्याचार सहती रही इसका अंदाजा आजकल इस मुद्दे पर जगह जगह हो रही चर्चाओं से लगाया जा सकता है। रोज सोशल मीडिया पर कोई न कोई पीढित महिला अपनी कहानी सुनाती है तो कुछ का दर्द न्यूज़ चैनलो के माध्यम से भीें दिखाई दे रहा है।पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हनुमान मंदिर में कल(बुधवार) को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां मंदिर में बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आयी। महिलाओं ने कहा कि ट्रिपल तलाक से मुक्ति चाहती हैं, इसीलिए हनुमान चालीसा पढ़ रही हैं। गौरतलब है कि हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
जहां ये बैठकर इन महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया वहां तीन तलाक से मुक्ति मिले का एक पोस्टर भी चिपकाया गया था। ये पोस्टर मुस्लिम महिला फाउंडेशन के नाम से लगाया गया था। बताया जा रहा है कि शाम में पातालपुरी मठ हनुमान मंदिर पहुंचीं करीब बीस मुस्लिम महिलाओं ने वहां के पुजारी से पूजा करने की इच्छा प्रकट की।
आपको बता दें कि कल (गुरुवार) 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ तीन तलाक के मामले को लेकर सुनवाई करने वाली है. 4 दिनों तक मामले की लगातार सुनवाई होगी। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ सात याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी। इनमें पांच याचिकायें मुस्लिम महिलाओं ने दायर की हैं जिनमें मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को चुनौती देते हुये इसे असंवैधानिक बताया गया है।

Previous articleआखिर क्यों लड़कियों को पसंद आने लगे कोटद्वार के दबंग और सिंघम
Next articleGREAT GARHWALI INDIAN PERSONALITIES EXPIRED AFTER 1980