कोटद्वार में भारी बारिश से छतिग्रस्त रेलवे पुल की मरम्मत के बाद आज से ट्रेन चलना शुरू

कोटद्वार- कोटद्वार व आस पास भारी बारिश से मची तबाही के कारण एक बार फिर सुखरो रेलवे पुल दो दिन पूर्व छतिग्रस्त हो गया, पिछले साल भी इसी मौसम में इस पुल के दो पिलर टूटने के कारण सात महीने तक कोटद्वार दिल्ली/लखनऊ रेल संपर्क टूट गया था, जिस कारण कोटद्वार में सात महीने तक ट्रेन नही आई थी। और अब भी दिल्ली- कोटद्वार के लिए चलने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस व नजीबाबाद कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन तो चली। पर कोटद्वार-दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस अब तक नही चल पाई। वही दो दिन पहले भारी बारिश के कारण सुखरो रेलवे पुल का एक हिस्सा टूटने से एक बार फिर कोटद्वार में आने वाली सभी ट्रेनें बन्द कर दी गयी थी तथा दो दिन में ही रेलवे मंडल मुरादाबाद व नजीबाबाद डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा टूटे हिस्से की मरम्मत कर आज सुबह से दिल्ली व नजीबाबाद के लिए जाने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

Previous articleबारिश का कहर, उत्तराखण्ड में 300 से भी ज्यादा सड़कें बंद
Next articleकोटद्वार नगर में अब भी सड़को पर कीचड़ और मलबा, पालिकाध्यक्ष से जनता आक्रोशित। नगर का हाल देखने नही पहुची पालिकाध्यक्ष