पाण्डव सेरा में फंसे ट्रैकर को वायु सेना ने किया रेस्क्यू, सभी सुरक्षित

देहरादून: आपदा प्रबंधन अधिकारी रूद्रप्रयाग नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है केदारनाथ दिनांक 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली है कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर फंसे हुए हैं। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत व बचाव की जिम्मेदारी दी गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया| जिससे जानकारी मिली कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर व पोर्टर गये है तथा उनसे संपर्क किया गया जिसमें ट्रेकर निवासन गाजियाबाद उ.प्र.,अजय सिंह गोरखपुर, अजय नेगी पौडी उत्तराखंड तथा पोर्टर अरविन्द नेगी, प्रेस सिंह, राकेश जो रूद्रप्रयाग रासी गांव के निवासी हैं। जिनके रेस्क्यू करने के लिए चोपर भेजा गया किन्तु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

उन्होंने अवगत कराया कि आज सुबह एयर फोर्स के दो हैलीकॉप्टर के माध्यम से 5.30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया तथा 6.45 बजे इनको पिकअप किया गया, जिसमें श्री निवासन, अजय सिंह, अजय नेगी 7.40 बजे गौचर हैलीपेड लाया गया जहां से उपचार हेतु एम आई रूम गौचर लाया गया जहां डॉक्टर विशाल चौधरी की देख रेख मे उपचार किया जा रहा है। तीनों लोग ठीक है । उन्होंने बताया कि पोर्टर अपने गांव के लिए निकल गये है।

Previous articleभाजपा आईटी सेल ने राज्यसभा के नामांकन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
Next articleजौलीग्रांट एयरपोर्ट रनवे पर डम्पर के कुचलने से दो मजदूरों की मौत