नक्सली हमले में घायल जवान का पार्थिव शरीर पंहुचा उनके गाँव

देहरादून : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी जवान देवप्रयाग के राजेन्द्र सिंह ग्राम कोटी शहीद हो गए थे। आज उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। उनके शहीद होने के खबर मिलने के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। 

दरअसल, नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में आईईडी लगाया हुआ था, यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले आइटीबीपी के 53वीं बटालियन के जवान रूटीन गश्त कर रहे थे। छत्तीसगढ़ आईईडी धामाके में उत्तराखंड के राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे वहीं, हेड कांस्टेबल महेश बुरी तरह से जख्मी है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इलाके में अन्य आईईडी होने की शंका के चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Previous articleनाबालिक बेटियों के साथ अश्लील हरकते करता था पिता, मुकदमा दर्ज
Next articleचुनाव में हार के बाद अब यूकेडी से छीन गया चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी ‘