मसूरी में प्रशासन की ओर से अतिक्रम हटाने की कार्रवाई शुरू

देहरादून: मसूरी में प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, एमडीडीए और विद्युत विभाग की ओर से अतिक्रम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गुरुवार को एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गई। टिहरी बस अड्डे पर अतिक्रमण करने वालों से टीम की तीखी नोकझोंक भी हो गई। पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि शहर में जहां कहीं पर भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धवस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।

Previous articleझमाझम बारिश का सिलसिला जारी, सड़के बंद होने से लोगों को परेशानियों का करना पड़ा सामना
Next articleशफीकुर्र रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को दी धमकी