सोने- चांदी की कीमत में आई गिरावट , देखें कितनी रही कीमत

देहरादून: आज देहरादून सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखी गई। जिसके चलते सोना 780.0 रुपये की गिरावट के साथ 52,030.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जहाँ 29 मार्च को यह भाव 52,810.0 रुपये पर बंद हुआ था।चांदी 1,190.0 रुपये गिर कर 1,190.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 69,740.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है। गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है।

Previous articleएक बार फिर पड़ेगी महंगाई की मार, टोल महंगा होने से बढ़ेगा बस किराया और माल भाड़ा
Next articleदेहरादून में सड़क चौड़ीकरण के लिए हजारों पेड़ों को काटने के विरोध में चिपको आंदोलन