ट्विटर के मालिक का बड़ा ऐलान, ब्लू टिक वालों को देने होंगे 660.63 रुपये प्रति माह

देहरादून: ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं| मस्क ने ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत 8 डॉलर प्रति माह करने की घोसना की हैं। भारत में ब्लू टिक अकाउंट वाले यूजर्स को 660.63 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे।

बता दें, एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर निकाल दिया था। साथ ही मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया हैं।

Previous articleसीएम धामी ने बेडू ग्रूप के सदस्यों से की मुलाकात, पहाड़ी उत्पादों का संरक्षण करने की अपेक्षा की
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इनवेस्ट कर्नाटक-2022’ का किया उद्घाटन