मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश होने की जताई सम्भावना, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: मध्य प्रदेश में चक्रवात के सक्रिय होने के साथ ही निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से उत्तराखंड के पांच जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं| जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बहुत भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सरकार, शासन और जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में बहुत भारी बारिश की आशंका है| नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बहुत भारी बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश में चक्रवात के सक्रिय होने के साथ ही निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक तीन दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है। तीन दिन के बाद चक्रवात के बिहार की ओर से खिसकने से बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी।

Previous articleमौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश होने की जताई सम्भावना, जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Next article2025 तक हम उत्तराखण्ड को बनायेंगे हिन्दुस्तान का नं0-1 राज्य : सीएम धामी