कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों का है वायरल विडियो, पुलिस का बड़ा खुलासा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद वायरल हुए बैलेट पेपर वीडियो का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन इस वीडियो को लेकर कुछ न कुछ ऐसा update जरुर आ जाता है। जिससे ये मामला फिर कोई नया मोड़ ले लेता है। नई जानकारी के अनुसार, पोस्टल बैलेट वीडियो के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को कुमाऊं रेजीमेंट के 5 कर्मियों की पहचान की है. पुलिस का दावा है कि सेना की यूनिट में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ करने में कुमाऊं रेजिमेंट से जवान शामिल हैं. पुलिस ने पांच जवानों की पहचान की है और उन्हें बुलाया गया है.
पूरी घटना पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से संबंधित बताई जा रही है. पिथौरागढ़ के एसपी का कहना है कि वीडियो क्लिप में 5 में से चार जवान दिखाई दे रहे थे और इस वीडियो को सबसे पहले पांच फरवरी के दिन भेजा गया था. सभी जवानों को एक सप्ताह के भीतर पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर मतपत्र खराब होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नहीं तो उसे जब्त कर लिया जाएगा

Previous articleयूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए भेजे जाएंगे चार केंद्रीय मंत्री
Next articleगंगूबाई और मणिकर्णिका के बीच तुलना करने वालों को कंगना का करारा जवाब