मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर पत्रकार ने दिया धरना

देहरादून: लोकतंत्र के चैथे स्तभ कहे जाने वाले पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार जींतमणी पैन्यूली ने स्थानीय गांधी पार्क में मौन व्रत रखकर धरना दिया। वे लंबे समय से मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग करते चले आ रहे है।

बुधवार को धरने से पूर्व वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि भले ही पत्रकार अपनी कलम से देश और समाज की सेवा करता आ रहा हो। पर देश में सवैंधानिक रूप से उसे कई अधिकार प्राप्त नही है। जिसके चलते पत्रकारों को कई बार कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका न्यायपालिका जैसे अधिकार मीडिया के पास नही है। जोकि खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में मीडिया को सवैधानिक अधिकार प्राप्त नही हो जाते तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।

Previous articleधामी सरकार में दायित्वों की फेक सूची वायरल
Next articleकेदारनाथ धाम में रील्स बनाने वालों पर प्रशासन की नजर