किसानों के हितों का रखेगी ध्यान प्रदेश सरकारः धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट व मेयर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद नैनीताल में रेरा(रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) से किसानों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में इस मुलाकात के दौरान सीएम ने सचिव मुख्यमंत्री एस.एन पाण्डेय को निर्देश दिये कि नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत किसानों को रेरा से जो भी समस्याएं आ रही हैं, जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेकर पूरा परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का परीक्षण कर यथा सम्भव उचित समाधान निकालने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। कहा सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिये जा रहे हैं, वह जन भावनाओं के अनुरूप लिये जा रहे हैं।

इस अवसर विकास भगत, आनन्द रमवाल, मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, पूरन भगत, प्रमोद तौलिया, रविन्द्र रैकूनी, त्रिलोक नौला, साकेत अग्रवाल, उमेश शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Previous article28 अगस्त को निकलेगी टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा
Next articleईवीएम-वीवीपीएटी पर एफएलसी को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन