आपदा प्रबंधन विभाग ने की किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें ना फैलाने की अपील

देहरादून: उत्तराखंड के चार जनपदों में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की सम्भावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान जारी किया हैं| उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है तथा उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है | इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए |

बता दें, इस चार जनपदों में चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी शामिल हैं|

Previous articleमुख्य सचिव ने कौशल विकास विभाग के साथ की बैठक
Next article12 फरवरी को होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा, आयोग ने दिए सख्त निर्देश