लालकुआं नगर पंचायत की बैठक में लिया गया पॉलीथिन उन्मूलन अभियान चलाने का निर्णय

देहरादून: बुधवार को लालकुआं नगर पंचायत की बैठक में पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही व्यापारियों से आह्वान किया कि वह अपने प्रतिष्ठानों में पॉलीथिन का प्रयोग न करें।

इस दौरान चेयरमैन लालचंद सिंह ने कहा शासनादेश के तहत राज्य को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया गया, जिसके लिए सड़क के आसपास पॉलीथिन उन्मूलन कार्यक्रम शुरू कर नगर के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी हालत में न करने का आह्वान किया गया| इसके तहत नगर पंचायत द्वारा जल्द पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र, दीप लोहनी, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, सोनू भारती, महेंद्र सिंह, मोनू रजवार, धर्मानंद शर्मा रहे।

Previous articleसमाजवादी पार्टी ने निष्कासित किए पार्टी के दो नेता
Next articleहरीश रावत की छवि खराब करने को लेकर उनके समर्थक ने किया मामला दर्ज