सोपोर में हाइब्रिड आतंकी अपने मददगार के साथ हुआ गिरफ्तार

देहरादून: सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को बेहरामपोरा सीलू पुल पर नाके के दौरान लश्क-ए-ताइबा के एक हाइब्रिड आतंकी को उसके एक मददगार के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। सुरक्षाबलों ने उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन व दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। वह लक्षित हत्या के लिए हथियार पहुंचाने जा रहे थे। 

इन आतंकियों की पहचान डांगीवाचा निवासी मुजफ्फर अहमद शाह और तारजू के सोफी इशाक अहमद के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें सीलू में एक पिस्तौल व एक हथगोला पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

तलाशी के दौरान मुजफ्फर अहमद डार के कब्जे से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 8 कारतूस और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। जबकि सोफी इशाक अहमद के पास से एक चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

Previous articleसुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने को किया घेराबंद
Next articleमौसम का बदला मिजाज, कई दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद खिली धूप