शिवरात्रि पर पौड़ी जनपद के ऐतिहासिक थानेश्वर महादेव में रही श्रद्धालुओं की भीड़

जगमोहन डांगी: पौड़ी/कल्जीखाल- ऐतिहासिक सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर थनुल में शिवरात्रि के पावन उपलक्ष पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पौड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गणेश नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की विरासत हैं। उन्होंने कहा मन्दिर के सौंदर्यीकरण व सुविधाओं के विस्तार के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। थानेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में जलविषेक किया गया। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर में संगमरर के नन्दी भी चढ़ाए गए। इसके पश्चात मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पौड़ी न.पा के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मोदी मिशन के जिला अध्यक्ष गणेश नेगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन देवभूमि की मजबूत सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं। यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं। उन्होंने थानेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नवीन पंवार ने कहा कि ऐसे आयोजन सनातन धर्म को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश रावत ने थानेश्वर को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की जरूरत बताई। युवा भाजपा नेता कमल रावत ने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को पौड़ी व्यापार संघ के सचिव अनूप देवरानी, दिनेश बिष्ट आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने समिति द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा पेश किया। इस मौके पर मनमोहन सिंह, सरस्वती देवी, सुभाष रावत, डॉ गिरीश नैथानी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Previous articleपौड़ी जनपद के राकेश रतूड़ी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद
Next articleउत्तराखण्ड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी