देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। रावत ने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर इन पर लगाम लगाने के लिए हर ठोस कदम उठाए जाएं। साइबर क्राइम आदि की बढ़ती वारदातों पर भी लगाम लगाई जाए। पुलिसकर्मी आम जनता से जुड़े जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके और जनता जागरूक हो। पहाड़ के शांत वातावरण का माहौल खराब करने वालो पर भी लगाम लगाई जाए। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत, पुलिस महानिदेशक एम गणपति, अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव गृह विनोद शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में रावत ने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा की दृष्टि से सीमान्त क्षेत्रों में थानों का विस्तारीकरण किया जाए। बैठक में थैलीसैंण एवं पैठाणी को थाना बनाने एवं पाबों को चौकी बनाकर पौड़ी थाने में सम्मिलित करने पर सहमति बनी।इस अवसर पर प्रदेश के 09 थाना व पुलिस चौकियों के विस्तारीकरण पर सहमति बनी। जिसमें से नैनीताल में 02 थाने तथा एक पुलिस चौकी, अल्मोड़ा में 03 थाने एवं देहरादून में 2 थानों के विस्तारीकरण पर सहमति बनी।जिन थानों व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का विस्तारीकरण किया जाना है, उनमें नैनीताल में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खैरना, थाना भवाली एवं मुक्तेश्वर, जनपद अल्मोड़ा में थाना भतरौजखान, अल्मोड़ा में लमगड़ा, सोमेश्वर है। जबकि जनपद देहरादून में चकराता एवं त्यूनी थाने के विस्तारीकरण पर सहमति बनी। आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को और आवश्यक थानों के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया। युवाओ में बढ़ती नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की भी बात कही।