कोटद्वार- वाहन के संपूर्ण दस्तावेज के आधार पर मिलेगा ग्रीन कार्ड। शहर की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा को देखते हुए अब पुलिस ऑटो व जीप चालकों का सत्यापन करेगी। बाहरी क्षेत्रों को जाने वाले ऑटो व जीप
टैक्सी चालकों को वाहन के संपूर्ण दस्तावेज के आधार पर ग्रीन कार्ड मिलेगा।
यह निर्णय कोतवाली परिसर में ऑटो व जीप यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा ने लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीप
व ऑटो चालक का सत्यापन किया जायेगा। सभी चालक अपने वाहनों के कागजात और पहचान पत्र लेकर कोतवाली आयेंगे। जिन्हें यही से ग्रीन कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी ऑटो व जीप चालक अपने निर्धारित स्टैण्ड से पूर्व की भांति अपने-अपने वाहनों को संचालित करेगी। अपर पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि नाबलिग यदि ऑटो
या जीप चलाते हुए दिखाई देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल के अलावा जीप व ऑटो चालकों में रतन
सिंह, महेंद्र सिंह, सुमन शर्मा, स्वयंबर प्रसाद, नरेंद्र वर्मा, शिशुपाल सिंह, गोविंद सिंह, आनंद सिंह, चंद्रमोहन बिष्ट, दीपक भट्ट, सुनील, राजकुमार, अशोक रावत, दीपक कुकरेती आदि मौजूद थे।