कोटद्वार। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे बाजार से एक ऑटो में सवार होकर 12 लोग ग्रोथ सेंटर सिगड्ड स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी मोटाढांक पेट्रोल पम्प के पास गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया। ऑटो पलटने से कौड़िया निवासी 22 वर्षीय चालक रविंद्र पुत्र राजेश, चौहान कॉलोनी कौड़िया निवासी 21 वर्षीय शिवानी पुत्री विजेंद्र सिंह, कौड़िया निवासी 19 वर्षीय चुनिया पुत्री रामपाल, नीम्बूचौड़ निवासी वर्षा नेगी पुत्री दिगम्बर, कौड़िया निवासी 19 वर्षीय रोशनी पुत्री मनोज, पदमपुर सुखरौ निवासी 20 वर्षीय अजंलि, 18 वर्षीय शिवानी गौड़, शक्तिचौड़ निवासी 20 वर्षीय सोनम, बालासौड़ निवासी 20 वर्षीय पूजा डोबरियाल, शक्तिचौड़ निवासी 21 वर्षीय सोनिया, 24 वर्षीय प्रीति जुयाल, कौड़िया निवासी 25 वर्षीय मुकेश घायल हो गये। सभी घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।