रामनगर- प्रदेश भर में कई जगह हो रही भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वही रामनगर के निकट भी नेशनल हाईवे 121 में धनगढ़ी बरसाती रपटे में दो बाइको सहित एक पिकअप वाहन पानी के तेज बहाव की चपेट आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुची व दो बाइक सवारों को बाइक सहित सहकुशल निकला तथा पिकअप वाहन को निकलने का प्रयास अब तक जारी है।