रामनगर में पानी के तेज बहाव में दो बाइक व पिकअप वाहन बहे

रामनगर- प्रदेश भर में कई जगह हो रही भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वही रामनगर के निकट भी नेशनल हाईवे 121 में धनगढ़ी बरसाती रपटे में दो बाइको सहित एक पिकअप वाहन पानी के तेज बहाव की चपेट आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुची व दो बाइक सवारों को बाइक सहित सहकुशल निकला तथा पिकअप वाहन को निकलने का प्रयास अब तक जारी है।

Previous articleकोटद्वार में जय हो के अरुण ने अध्यक्ष और आर्यन के अनुराग ने सचिव पद पर मारी बाजी
Next articleहरिद्वार पुलिस ने की नेपाली व्यक्तियों से लूट, सीसीटीवी से मामला प्रकाश में आया। महीने भर में ऐसी दूसरी घटना