टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत लसियाल गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसके दोनों हाथ कटवाने के आरोप में पुलिस ने सगे भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक जांच यूनिट को भी बुलाया है। दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बालगंगा तहसील के लसियाल गांव निवासी पीड़ित अंग्रेज सिंह बिष्ट (25) ने पुलिस को दी गई नामजद तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की रात उसका बड़ा भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि महाराष्ट्र से गांव पहुंचे थे। आरोप है कि उसी रात दोनों उसके कमरे में आए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित के अनुसार, जब उसने किसी तरह जान बचाने के लिए कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजे पर खड़ी भाभी से चाकू लेकर उसके भाई ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक खून बहने के बावजूद वह किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
अंग्रेज सिंह ने बताया कि मदद की आस में वह रात को ही गांव में रह रहे कुछ नेपाली नागरिकों के घर गया। इसके बाद सुबह उसने अपने चाचा के घर जाकर सहायता मांगी, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। मजबूर होकर वह दिनभर अपने घर में ही पड़ा रहा। शाम के समय उसका बड़ा भाई पूरब सिंह ही उसे उपचार के लिए बेलेश्वर अस्पताल लेकर गया।
पीड़ित का कहना है कि बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि एक हाथ बचाया जा सकता है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पिलखी भेज दिया गया। हालांकि, पिलखी से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंग्रेज सिंह के अनुसार, उसने डॉक्टरों से बार-बार हाथ बचाने की गुहार लगाई, लेकिन जब उसे होश आया तो दोनों हाथ काटे जा चुके थे।
पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका परिवार में किसी से कोई पुराना विवाद या झगड़ा नहीं था, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन जाती है।
मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक जांच यूनिट को भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



