कोटद्वार में तांत्रिक ने किया महिला के शारीरिक शोषण का प्रयास, 50 हजार रुपये भी लूटे

कोटद्वार- कोटद्वार के निकट उमराव नगर दुर्गापुरी निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर ज्योतिषाचार्य/ तांत्रिक बनकर अश्लील हरकत करने व नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रूपये ठगने का आरोप लगाया। महिला ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली में दी तहरीर में दुर्गापुर निवासी एक महिला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करती है। क्योंकि उसका पति विगत चार सालों से लापता है। उन्होंने कहा कि बालासौड़ निवासी ललित मोहन काला ने जो कि अपने आप को तांत्रिक व ज्योतिषाचार्य बताता है। उसने लापता पति को ढूढ़ने का झासा देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और विरोध करने पर बदनाम करने व बच्चों को मारने की धमकी देने लगा। साथ ही नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रूपये भी ठग लिये। महिला ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Previous articleउत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी, कई मार्ग बंद, मकान छतिग्रस्त, वाहन बहे। मैदान से पहाड़ तक फिर मची तबाही
Next articleकनाडा निवासी व्यक्ति की सतपुली में मौत