स्वाइन फ्लू से देहरादून में तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प

देहरादून- देहरादून में पिछले चार महिनों में स्वाइन फ्लू से तीन लोगो की मौत होने से स्वास्‍थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके अतिरिक्त दून अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं।

स्वाइन फ्लू के मामले सामान्यतः अगस्त से मार्च महीने के बीच ही देखने को मिलते हैं। पर इस बार फरवरी से जुलाई के बीच भी स्वाइन फ्लू के केस देखने को मिले। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि स्वाइन फ्लू से 47 वर्षीय व्यक्ति की एक हफ्ते पहले हिमालयन हास्पिटल में मौत हुई, वही दूसरा केस बुधवार को मैक्स में भर्ती 47 वर्षीय एक महिला का था जिसकी भी मौत हो चुकी है।

Previous articleउत्तराखण्ड की महिला बॉक्सर ने प्रदेश के बॉक्सिंग सचिव और कोच की खोली पोल, वीडियो वायरल
Next articleपौड़ी जिले के थैलीसैण और पैठानी में भी बनेगा पुलिस थाना