सीमा खत्री
देहरादून- राजधानी देहरादून मे स्वाईन फ्लू से अब तक 7 लोगो की मौत हो चुकी है लेंकिन ये सब देखकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान में जू तक नही रेंग रही।
स्वास्थ्य महानिदेशक लगातार अलर्ट रहने की बात कर रहे है तो दून के सीएमओ अलर्ट जारी करने से पैनिकी फैलने की बात कर रहे। अधिकारियों और डॉक्टरों की लापरवाही लोगो की जान ले रही है। सभी सात मौते राजधानी देहरादून के अस्पतालो मे हुई है। ऐसे मे सीएमओ दून की कार्यशैली पर सवाल उठाना भी लाजमी है। एक के बाद एक मौत हो रही है लेकिन अधिकारी अभी भी इस पर सुस्ती अपनाए हुए है। प्रदेश मे दो दर्जन से ज्यादा मरीजो मे स्वाईन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है जबकि 70 से ज्यादा लोगो के ब्लैड सैंपल लिए गए है। सोचने की बात है कि जब प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही स्वास्थ्य विभाग इतना लापरवाह है तो अन्य स्थानों पर क्या स्तिथी होगी।