देहरादून की स्वेता दिखेंगी कॉमेडी फिल्म में, ये कॉमेडियन भी होंगे साथ

देहरादून के जाखन, राजपुर रोड निवासी श्वेता खंडूड़ी इस दिवाली तक बड़े पर्दे पर दिखेंगी। श्वेता अपनी की दूसरी फिल्म ‘झुनझुना’ में लीड रोल में नजर आएंगी।

फिल्म में श्वेता माया का किरदार निभा रही हैं। श्वेता के साथ इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा, अभिषेक और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे जैसे कई कलाकार होंगे।

रॉक माउंटेन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी की इस फिल्म में ‘झुनझुना’ एक प्रिंटिंग प्रेस है। जिसके मालिक कृष्णा होते हैं। निर्देशक मनोज शर्मा की इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में ही हुई है।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, घर के बाहर घूमने निकले थे रावत
Next articleउत्तराखण्ड की इस बेटी ने अमेरिका में किया नाम रोशन, देश की पहली बेटी बनी जिन्हें मिली ये स्कॉलरशिप