लखनऊ– यूपी में लचर कानून व्यवस्था को लेकर जहां योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. वहीं योगी सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह राजधानी लखनऊ में एक बीयर शॉप का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं.
जहां एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शराब को रोकने की बात कह रहते है वहीं उनकी सरकार की महिला मंत्री शराब (बीयर) को बढ़ावा दे रहीं। उन्होंने बीते दिनों ‘बी द् बीयर’ शॉप नामक एक बियर शॉप का उद्घाटन किया था। लेकिन तस्वीर अब सामने आई हैं।
वहीं गोमती नगर के विभूति खंड में खुले इस बीयर बार के उद्घाटन में रायबरेली के एसपी गौरव पांडे और उनकी पत्नी जो वर्तमान में उन्नाव की एसपी नेहा पांडे भी मौजूद थी।
अचानक यूपी की राजनीति में छाई भाजपा नेत्री उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह से इस मामले में जब उनका पक्ष जाने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। इस मामले में यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि ंमुझे इस उदघाटन की जानकारी नहीं है। इस मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बोल पाऊंगा।
बताते चले कि पिछले साल बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की मायावती पर विवादित टिप्पणी के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बहन और बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। बीएसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान अपने हाथों में लिए बैनर और पोस्टरों में दयाशंकर के परिवार वालों को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया था। जिससे आहत स्वाति ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ हमला बोला था। जिंसके बाद वो सुर्खियों में आ गयी।